दोपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश, 04 मोटरसाइकिल बरामद

उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) नितेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख के निर्देशन में जिले में घटित हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत थाना महाकाल पुलिस टीम द्वारा शंकराचार्य चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ करने एवं वाहन के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहने पर आरोपीगण संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। गहन पूछताछ एवं सख्ती से की गई तस्दीक पर आरोपियों ने उक्त मोटर साइकिल को चोरी का होना स्वीकार किया तथा अपने दो अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 03 अन्य मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर कुल 04 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कुल किमत लगभग ₹2,20,000/- है। बरामद मोटर साइकिलें थाना *बड़नगर, थाना भेरूगढ़ एवं थाना महाकाल क्षेत्र से चोरी की गई थीं।* आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना क्षेत्रों को सूचित किया गया है।

*🔹चोरी की कार्यप्रणाली :-*

आरोपीगण (02 बालिग व 02 नाबालिक) रात के समय सुनसान स्थानों पर खड़ी मोटर साइकिलों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी किए गए वाहनों को छिपाकर रखने के उपरांत उनका अवैध उपयोग किया जाता था।

*🔹 गिरफ्तार आरोपीगण –*

01. विशाल उर्फ चीका पिता राजेश वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी गणेश नगर, थाना भेरूगढ़, जिला उज्जैन।

02. राज पिता श्याम बैरागी, उम्र 24 वर्ष, निवासी गली नंबर 07, कोट मोहल्ला, उज्जैन।

*नाबालिक बालक – 02 (नाम गोपनीय)।*

*🔹 बरामद वाहन –*

01. MP13FQ1503 – हीरो एच.एफ. डिलक्स

02. MP13EM7332 – हीरो एच.एफ. डिलक्स

03. MP13EW0449 – हीरो एच.एफ. डिलक्स

04. बिना नंबर – हीरो स्प्लेन्डर प्लस

*🔹सराहनीय भूमिका –*

इस कार्यवाही में निरीक्षक गगन बादल, प्रधान आरक्षक 1129 शैलेष योगी, आरक्षक 422 गोपाल, आरक्षक 67 पंकज कुटरे एवं आरक्षक 1869 लक्ष्यदीय की सराहनीय भूमिका रही, जिनके संयुक्त प्रयास से चोरी की वारदात का सफल पर्दाफाश कर चोरी गए वाहन बरामद किए गए।
थाना महाकाल पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।