उज्जैन,श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उमा सांझी महोत्सव 2025 का शुभारंभ आज विधिपूर्वक घट स्थापना से हुआ। संध्या आरती के पश्चात सभा मंडप में वसंत पूजा एवं नारदीय कीर्तन का आयोजन किया गया।
रंगोली एवं झाँकी सज्जा:
सभा मंडप में प्राचीन शिला पर रंग महल की आकर्षक रंगोली सजाई गई, जिसका निर्माण श्री सत्यनारायण जोशी, श्री मुकेश शर्मा, श्री भूषण व्यास, श्री सुभाष शर्मा, श्री संदीप शर्मा, नवनीत शर्मा, श्री गोपाल शर्मा एवं श्री अनंतनारायण शर्मा द्वारा किया गया। मंडप में माता उमा जी एवं शेषनाग की भव्य झाँकी सजाई गई।
वसंत पूजा एवं कीर्तन:
सायं कालीन आरती के पश्चात वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वेदपाठ के साथ वसंत पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे श्री समर्थ योगेश पुरन्दरे “ढोली बुआ महाराज” द्वारा शाम 5 से 6 बजे तक नारदीय कीर्तन प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम:
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रशासनिक कार्यालय के सामने स्थित छत पर लोक संगीत एवं लोक नृत्य आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रथम प्रस्तुति में उज्जैन की सुश्री प्रीति देवले के लोक गायन समूह ने शिव-पार्वती पर आधारित लोकगीत व भजनों की प्रस्तुति दी।
द्वितीय प्रस्तुति में सुश्री स्वाति उखले के नेतृत्व में लोकनृत्य समूह ने मालवा के पारंपरिक सांझी गीत एवं मटकी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
दीप प्रज्वलन एवं सम्मान समारोह:
कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री ए.के. शरण, उप आंचलिक प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार कमल तथा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री आशीष फलवाडिया एवं श्री आर.के. तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कलाकारों के सम्मान के साथ हुआ।
आगामी कार्यक्रम (18 सितम्बर 2025):
📍 स्थान – श्री महाकालेश्वर मंदिर, द्वार क्रमांक 01 के पास छत पर
🎨 चित्रकला प्रतियोगिता – दोपहर 02:00 बजे से
कनिष्ठ वर्ग: कक्षा 1 से 7
वरिष्ठ वर्ग: कक्षा 8 से 12
🎶 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ –
भोपाल की श्रीमती शीला त्रिपाठी द्वारा लोक बघेली गीत
उज्जैन की सुश्री माधुरी कोडापे (तपस्या संस्कृति संस्थान) द्वारा लोकनृत्य समूह की प्रस्तुति