उज्जैन,स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितंबर को नगर निगम के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य लाभ को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश पर जोन अनुसार किया गया
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत बुधवार को जोन क्रमांक 06 अंतर्गत आने वाले वार्डों के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वार्ड क्रमांक 49 वेद नगर स्थित आनंद धाम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अमलतास मेडिकल कॉलेज के सहयोग से किया गया जिसमें सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आवश्यक उपचार का लाभ सफाई मित्रों द्वारा लिया गया इस अवसर पर निगम उपायुक्त श्री योगेंद्रसिंह पटेल सहायक आयुक्त श्री पवन कुमार ने सफाई मित्रों से स्वास्थ परीक्षण की जानकारी ली गई।