महापौर द्वारा अधिकारियों के साथ किया गया प्रमुख देवी मंदिरों का निरीक्षण

उज्जैन, दिनांक 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि पर्व आरंभ हो रहा है शहर के प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं का आगमन होगा इस हेतु देवी मंदिरों के आसपास नगर निगम द्वारा विशेष रूप से सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अतिक्रमण मुक्त मार्ग एवं शौचालय की उपलब्धता हो उक्त निर्देश शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा देवी मंदिरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा चामुंडा माता मंदिर, नगरकोट माता मंदिर, गढ़ कालिका माता मंदिर, भूखी माता, हरसिद्धि माता मंदिर का निरीक्षण किया गया इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा व्यवस्थाएं किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, क्षेत्रीय पार्षद राजेश बाथम, श्री हेमंत गहलोत, श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री संतोष टैगोर, श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।