उज्जैन, देवास रोड स्थित नगर निगम के तरण ताल के शेष कार्यों को 15 दिन की समय अवधि में पूर्ण करें, कार्य में गति लाएं संबंधित ठेकेदार से संसाधन एवं मैनपॉवर बढ़ाते हुए तेज गति से कार्य लिया जाए उक्त निर्देश निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा तरण ताल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही गई।
नगर निगम द्वारा राशी रुपए लगभग 6 करोड़ की लागत से देवास रोड स्थित तरणताल पर स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है वर्तमान में स्विमिंग पूल पर 90% कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य जो 10% रह गए हैं उसमें अंतिम चरण के फिनिशिंग वर्क है जिसमें रंगाई पुताई, शावर रूम, चेंजिंग रूम के कार्य शेष रहे हैं साथ ही स्विमिंग पूल में फिल्टर मीडिया का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है एवं जो फिल्टर प्लांट लगाए गए हैं उसकी भी टेस्टिंग पूर्ण हो चुकी है निगम आयुक्त के निर्देश के अनुसार 15 दिवस में शेष कार्यों को पूर्ण करते हुए शीघ्र ही इसका शुभारंभ करवाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री मनोज राजवानी उपस्थित रहें।