अवैध शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में लगातार अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी (खाचरौद) श्रीमती आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में थाना भाटपचलाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

*🔹घटना का विस्तृत विवरण*-

दिनांक 19.09.2025 को थाना भाटपचलाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि “एक व्यक्ति नीले रंग की टी.वी.एस. जुपिटर स्कूटी क्रमांक MP11 ZJ 3719 पर बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ रखकर रुणिजा की ओर अवैध परिवहन कर रहा है।”

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी ने अपनी टीम के साथ रुणिजा–बदनावर मार्ग पर घेराबंदी की। कुछ ही समय बाद बताई गई स्कूटी आती दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान स्कूटी के पैरदान, पीछे बंधी पेटियाँ एवं डिक्की से कुल 05 पेटी अंग्रेजी शराब (बडवाइज़र बीयर) की 120 बोतलें तथा 70 क्वार्टर देशी प्लेन व मसाला शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 52.20 बल्क लीटर पाई गई।

आरोपी से शराब परिवहन संबंधी किसी प्रकार की वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की जा सकी। मौके पर ही शराब एवं स्कूटी (TVS जुपिटर क्र. MP11 ZJ 3719) को जप्त कर लिया गया। *जब्त माल एवं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,25,000/- आँकी गई है।*

*🔹आरोपी का विवरण*-

नाम – मुकेश पिता कालू निनामा
निवासी – बदनावर, जिला धार
आरोपी को पुलिस टीम ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

*🔹कानूनी कार्यवाही*

थाना भाटपचलाना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा ताकि शराब तस्करी के नेटवर्क एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा सके।

*🔹टीम की सराहनीय भूमिका*-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि सुनील परमार, प्रआर परमिंदर यादव, आरक्षक विजय जाट, भोलाराम ओसारी, मुकेश नागर, एवं उदय यादव की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।

*🔹पुलिस की अपील*-

उज्जैन पुलिस द्वारा जिलेवासियों से अपील की जाती है कि अवैध शराब तस्करी, नशा एवं अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।