मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन ने भगवान श्री महाकालेश्वर जी के संध्या दर्शन किए

उज्जैन, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन श्री अनुराग जैन जी ने आज भगवान श्री महाकालेश्वर जी की संध्या आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया एवं श्री महाकाल लोक का अवलोकन किया।पूजन-विधि पुजारी आकाश गुरु जी द्वारा सम्पन्न कराई गई।

इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रोशन सिंह जी तथा प्रशासक श्री प्रथम कौशिक जी ने मुख्य सचिव जी का स्वागत एवं सम्मान किया। कमिश्नर उज्जैन श्री आशीष सिंह जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।