उज्जैन,दिनांक 15.06.2025 को थाना देवासगेट पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि *चामुंडा चौराहा स्थित नगरवन के अंदर बने उतरमुखी हनुमान मंदिर के पास* एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़ा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी देवासगेट निरीक्षक अनिल पाराशर द्वारा मय पुलिस बल फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई गयी।
*🔹आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी*-
मौके पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति हाथ में सफेद रंग का थैला लिए खड़ा मिला। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उसने अपना नाम *संजू चना उर्फ संजय पिता शीतलप्रसाद गुप्ता, उम्र 52 वर्ष, निवासी दौलतगंज सब्जी मंडी के पास, उज्जैन* बताया । बाद आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से सफेद प्लास्टिक थैले में हरे रंग का वनस्पतिक पदार्थ बरामद हुआ। गवाहों एवं पुलिस टीम ने इसे गांजा के रूप में पहचाना।
बरामद गांजे का इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन किया गया, जो 1 किलो 130 ग्राम पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10,000/- आंकी गई। आरोपी इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिससे गांजा की जप्ती कार्यवाही की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया ।
*🔹विशेष तथ्य*-
आरोपी *संजू चना उर्फ संजय* थाना देवासगेट पर पंजीबद्ध एनडीपीएस एक्ट के अपराध में पूर्व से ही फरार चल रहा था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था।
थाना देवासगेट पुलिस ने इस दबिश में फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
*🔹आगे की कार्यवाही*-
आरोपी के विरुद्ध थाना देवासगेट पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । विवेचना प्रकरण जारी है।
*🔹देवासगेट पुलिस की यह कार्यवाही जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता है।