थाना चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा 5000 रुपए के इनामी फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

उज्जैन, उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत थाना चिमनगंजमंडी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*🔹संक्षिप्त विवरण –*

थाना चिमनगंजमंडी, उज्जैन के *अपराध क्रमांक 846/2024 में धारा 137(2), 70(2), 127(2), 142 बीपी एक्ट एवं 5/6 पास्को एक्ट* के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

उक्त प्रकरण में आरोपी *समीर पिता रफीक, निवासी मक्सी, जिला शाजापुर* अपराध घटित करने के पश्चात से ही फरार था।

पुलिस अधीक्षक, उज्जैन द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु आरोपी पर ₹5000/- नगद इनाम घोषित किया गया था।

*🔹गिरफ्तारी की कार्यवाही –*

पुलिस अधीक्षक उज्जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा लगातार निगरानी एवं तलाश की जा रही थी।

कड़ी मेहनत, सतत प्रयास और विकसित की गई मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आज *आरोपी समीर पिता रफीक (निवासी – मक्सी, जिला शाजापुर)* को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

*🔹विशेष योगदान –*

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र सोलंकी, आरक्षक 1364 देवेंद्र सिंह, आरक्षक अविनाश भारद्वाज, तथा आरक्षक शैलेन्द्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।

*🔹उज्जैन पुलिस का संकल्प –*

जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार जिले में अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिमनगंजमंडी पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही पुलिस की सजगता और अपराधियों के प्रति “कठोर एवं शून्य सहिष्णुता नीति” का प्रत्यक्ष उदाहरण है।