नमो मैराथन ,स्वच्छता की अलख जगाने के उद्वेश्य से हजारों की संख्या में युवा वर्ग मैराथन में हुए शामिल

उज्जैन, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविवार दिनांक 21 सितंबर को शहीद पार्क से होते हुए क्षीरसागर स्टेडियम तक नमो मैराथन का सफल आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शामिल होकर मैराथन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई शहीद पार्क से रैली को प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जिला कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा संबोधित करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके पूर्व सभी प्रतिभागियों को नगर निगम की टीम द्वारा ऑनलाइन रजिस्टर्ड एवम नए पंजीकृत प्रतिभागियों को T शर्ट एवम कैप वितरित की गई एवम पैकिंग मटेरियल को सफाई मित्र को ही देने तथा ईधर उधर नही फेकने की अपील की गई जिसके सकारात्मक परिणाम दिखा, एवम स्वच्छता टीम ने भी तत्काक सफाई की गई।
*नमो मैराथन 2 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग से होते हुए क्षीरसागर मैदान पर पहुंची जहां विजेता प्रतिभागियों जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग को 1 लाख से अधिक के पुरस्कार वितरण किए गए*
*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नमो मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को 01 लाख रुपए की राशि के नगद पुरस्कार वितरित किए गए*
*मैराथन का आयोजन महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए पृथक पृथक किया गया था जिसके क्रम में महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार यशी सचान को 11000, द्वितीय पुरस्कार साक्षी सूर्यवंशी 5100, तृतीय पुरस्कार अनुराधा नागर 3100 रुपए के साथ ही पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार नीरज सिंह 11000, द्वितीय पुरस्कार वीरेंद्र कछावा 5100, तृतीय पुरस्कार अजय जाटवा 3100 रुपए के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए इसी के साथ चतुर्थ स्थान से लेकर 31 वें स्थान तक के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों को 1100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए*
*इस दौरान एमआईसी सदस्यों श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्री पंकज चौधरी, महाकाल मंदिर प्रशासक श्री प्रथम कौशिक, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कुमट, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन कुशवाहा, श्री अमय आप्टे, श्री जगदीश पांचाल, श्री आनंद खींची, श्री ओम जैन, श्री राकेश पंडिया उपस्थित रहें!