उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उज्जैन नितेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में जिले में सतत् रूप से गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
▪️इसी क्रम में थाना तराना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता अर्जित की है।
*🔹प्रकरण का विवरण :*
दिनांक 10.09.2025 को फरियादी विजय सरडे पिता शंकर राव सरडे उम्र 41 वर्ष निवासी साहू नगर जालना रोड बीड, महाराष्ट्र (हाल निवासी – जैन पेट्रोल पंप के पास, तराना) ने थाना तराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह तराना क्षेत्र में BSNL इंटरनेट केबल डालने का कार्य कर रहा है।
इसके लिए उसने अपने न्यू हालेंड नीले रंग का ट्रैक्टर क्रमांक MH 23 BC 2475 कार्य हेतु उपयोग में लिया था। दिनांक 08.09.2025 को कार्य समाप्त होने पर ट्रैक्टर को तोबरीखेड़ा रोड स्थित गोदाम के पास खड़ा किया गया था।
अगली सुबह उसके ऑपरेटर ने सूचना दी कि ट्रैक्टर वहां पर नहीं है। रात लगभग 01:00 बजे तक ट्रैक्टर खड़ा था जबकि प्रातः 04:00 बजे चोरी हो गया। किसी अज्ञात बदमाश द्वारा ट्रैक्टर चोरी किए जाने पर थाना तराना पर अपराध क्रमांक 489/2025, धारा 303 (2) बी.एन.एस.बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹पुलिस कार्यवाही :*
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना तराना पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया तथा मुखबिर की महत्वपूर्ण सूचना पर पुलिस टीम एवं सायबर सेल उज्जैन ने संयुक्त कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने आरोपी *होकम पिता बिहारी गुर्जर निवासी ग्राम बड़ोदिया छापरी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर* को रोजवास टोल नाके के पास से पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो साथियों –
शाहरुख निवासी तराना व धर्मेन्द्र निवासी बड़ोदिया के साथ मिलकर उक्त ट्रैक्टर चोरी किया था और उसे ग्राम सनकोटा के पीछे जंगल में छुपा दिया था।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया *न्यू हालेंड ट्रैक्टर MH 23 BC 2475* बरामद कर कब्जे में लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे उप-जेल तराना भेजा गया।
*🔹आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड :*-
गिरफ्तार आरोपी होकम गुर्जर के विरुद्ध पूर्व में भी 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध पाए गए हैं। शेष दोनों फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सक्रियता से लगी हुई है।
*🔹कार्यवाही में योगदान :*-
इस सराहनीय सफलता में –
थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया ,उप निरीक्षक प्रतिक यादव (सायबर सेल उज्जैन) ,उप निरीक्षक रविन्द्र कटारे ,सहा. उप निरीक्षक पी.सी. साहू, आनंद सिंह झाला ,प्रधान आरक्षक 558 महेश पटेल ,आरक्षक 1624 अमरदीप सिंह, 570 दीपक पटेल, 1594 अरविन्द्र पटेल का विशेष योगदान रहा।