अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन नितेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमती आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

▪️दिनांक 20.09.2025 को थाना भाटपचलाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक हीरो कंपनी की सीडी डिलक्स मोटर सायकल (जिसकी आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई है) से नौगाँवा फंटा प्रतिक्षालय के पास किसी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के उद्देश्य से खड़े हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी भाटपचलाना द्वारा पुलिस टीम गठित कर तत्काल दबिश दी गई। मौके पर संदिग्ध दो व्यक्तियों को मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक आरोपी के हाथ में रखी चमकदार प्लास्टिक थैली में से पारदर्शी थैली प्राप्त हुई, जिसमें गांजा रखा पाया गया। खोलने पर उसमें से गांजे जैसी गंध आना पाया गया।

*🔹आरोपियों का विवरण*-

01. राकेश पिता भोमसिंह पंवार, जाति मोगिया, निवासी रंगाराखेड़ी छोटा नागदा, थाना कानवन, जिला धार।

02. मुकेश पिता रामसिंह मकवाना, जाति नायक, निवासी देवरा टेकरी, गौतमपुरा, जिला इंदौर।

*▪️उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों में आरोपी राकेश पवार के ऊपर पूर्व से आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट संबंधित अपराध पंजीबद्ध है। व आरोपी मुकेश मकवाना के ऊपर पास्को एक्ट जैसे गंभीर अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है*।

*🔹जप्तशुदा माल*-

01. अवैध मादक पदार्थ गांजा – 2 किलो 17 ग्राम (अनुमानित मूल्य ₹20,000/-)

02. हीरो कंपनी की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP-09 XL-9484 – (अनुमानित मूल्य ₹50,000/-)

*कुल जप्तशुदा माल – ₹70,000/-*

*🔹कानूनी कार्यवाही*

आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर थाना भाटपचलाना में अपराध क्रमांक 369/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा, ताकि मादक पदार्थ गांजे के स्त्रोत एवं सप्लाई नेटवर्क की जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही की जा सके।

*🔹सराहनीय भूमिका-*

उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी, उनि प्रतीक यादव, सउनि शैतान सिंह डिंडोर, प्रधान् आरक्षक पुष्पराज सिंह, राजपाल सिहं, हरिगोविंद सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक नवीन जादम, अशोक चौहान, मुकेश नागर राजेश सोयल, उदयसिंह यादव, सैनिक अजयपाल सिहं ।

*🔹पुलिस अधीक्षक का संदेश*-

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त करने एवं युवाओं को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने हेतु उज्जैन पुलिस लगातार सक्रिय है।