उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय चरक भवन का औचक निरिक्षण कर अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू करने, 2 दिवस में लिफ्ट सही करवाने ,डॉक्टर और अन्य स्टाफ़ का ड्यूटी रोस्टर बाहर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्युटी पर अनुपस्थित रहने पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल का 01 दिन का वेतन काटने तथा डॉ बी आर रत्नाकर और डॉ सलील भार्गव को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सफाई व सुरक्षा की आउटसोर्स ऐजेंसी पर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयान्स कूमट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।