फ्रीगंज सब्जी मंडी से अवैध सब्जी के ठेले जप्त करते हुए गंदगी पाए जाने पर 06 हजार से अधिक का जुर्माना किया

उज्जैन,सोमवार को नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देश अनुसार फ्रीगंज स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में आवागमन सुगम करने एवं नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु अवैध सब्जी के ठेले को जप्त किया गया साथ ही जो ठेले सड़क मार्ग तक आ रहे थे उन्हें पीछे करने की कार्यवाही की गई।
कार्रवाई से पूर्व नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा क्षेत्र में अनाउंसमेंट किया गया था कि सर्व संबंधित अपने सब्जी के ठेले को हटा लें एवं मुख्य मार्ग से पीछे कर ले अन्यथा सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए सब्जी के ठेले जप्त किए जाएंगे, दी गई अवधि पूर्ण होने के पश्चात निगम गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए सब्जी के ठेले जप्त करते हुए जिन ठेले वालों द्वारा गंदगी की जा रही थी एवं सब्जियों को सड़क पर फेंका जा रहा था संबंधी पर 06 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना तत्काल स्थल पर ही किया गया।
उक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, रिमूवल गैंग प्रभारी श्री राज गोढाले एवं गैंग द्वारा की गई!