उज्जैन,दिनांक 12.09.2025 को महिला फरियादीया द्वारा थाना नीलगंगा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर करीब 03:00 बजे उसकी नाबालिक बेटी घर से यह कहकर निकली थी , कि वह दुकान पर जा रही है, किंतु वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर आसपास व रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला। फरियादी ने शंका जाहिर की कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नीलगंगा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹पुलिस की कार्यवाही*
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
बालिका की तलाश हेतु थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा बालिका की खोजबीन उसके निवास स्थान व संभावित स्थानों पर की गई। साथ ही, नाबालिक बालिका के मोबाइल की लोकेशन निकालकर तकनीकी विश्लेषण किया गया।
तकनीकी आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि बालिका जिला शाजापुर में है , पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला शाजापुर रवाना होकर विकास हॉस्पिटल, शाजापुर के पास वीरवार जोड़ क्षेत्र से नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया। इस दौरान बालिका *आरोपी परमार पिता राम प्रसाद परमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गिरवर, जिला शाजापुर* के कब्जे से बरामद की गई।
*▪️परिणाम*
नाबालिक बालिका को सुरक्षित थाना नीलगंगा लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
*▪️पुलिस अधीक्षक का संदेश*-
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों के प्रति त्वरित संज्ञान लेकर सतर्कता बरतने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना नीलगंगा पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया।
*🔹उज्जैन पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि महिला एवं बाल सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी थाने से संपर्क करें।