उज्जैन,दीपावली पर्व इस वर्ष 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी अस्थाई पटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। समस्त लायसेंस धारियों को सूचित किया जाता है कि जो भी इस वर्ष आतिशबाजी पटाखा विक्रय का व्यवसाय करना चाहते है वे आवेदक स्वयं निर्धारित प्रारूप एलई-5 के आवेदन पत्र पर 10 रुपए का मुद्रांक टिकिट के साथ 300 रुपये का शुल्क बैंक चालान द्वारा विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत जमा कर मय फोटों के आवेदन पत्र नवीनीकरण के लिए अनुभागीय अधिकारी कोठी महल के कार्यालय में 25 सितंबर से 05 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
नियत तिथि के पश्चात नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नही किए जाएंगे। अनुज्ञा की अवधि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेंगी। उल्लेखनीय है कि अनुभाग कोठी महल के अधीनस्थ थाना माधव नगर, नानाखेड़ा, नागझिरी, नीलगंगा क्षेत्र के ही लायसेंस धारकों के आवेदन पत्र उक्त कार्यालय में मान्य होंगे। उक्त जानकारी कोठी महल के अनुभागीय अधिकारी द्वारा दी गई।