उज्जैन, स्व.अंतरलाल चौहान, प्रधान आरक्षक ने अपने सेवा काल में निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता से पुलिस विभाग की गरिमा को बढ़ाया। वे हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग और आमजन की मदद के लिए तत्पर रहने वाले कर्मठ पुलिसकर्मी रहे। उनकी सेवाओं को विभाग ससम्मान स्मरण करता है।
उनके आकस्मिक निधन के उपरांत, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा उनके पुत्र अंकित चौहान को आरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। यह कदम न केवल स्व. अंतरलाल चौहान की सेवाओं को श्रद्धांजलि है, बल्कि उनके परिवार के प्रति विभागीय दायित्व का भी प्रतीक है।
“स्व. अंतरलाल चौहान जैसे कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मी विभाग की शान होते हैं। उनकी सेवाएँ हम सबके लिए प्रेरणा हैं। उनके पुत्र अंकित चौहान को अनुकंपा नियुक्ति देकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पुलिस परिवार का कोई सदस्य अकेला महसूस न करे।”
🔹इस नियुक्ति से उज्जैन पुलिस की संवेदनशील और मानवीय छवि और भी प्रखर हुई है। यह संदेश समाज तक पहुँचा है कि पुलिस अपने कर्मियों के परिवार को जीवनभर संबल देने के लिए प्रतिबद्ध है!