उज्जैन, दिनांक 24.09.2025 को थाना महिदपुर रोड पर फरियादी निवासी ग्राम पेटलावद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर लगभग 03.00 बजे उसकी पोती, जो घर पर अकेली थी। इसी दौरान ग्राम का ही निवासी आरोपी *विजय परमार पिता भेरुलाल परमार उम्र 35 वर्ष* बुरी नीयत से उसके घर में घुसा और बालिका के साथ दुराचार किया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महिदपुर रोड पर तत्काल अपराध क्रमांक 136/2025 धारा 64(2)(i), 64(2)(k), 74, 351(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹विवेचना एवं पुलिस कार्रवाई*-
घटना की गंभीरता एवं पीड़िता की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव तथा एसडीओपी महिदपुर के मार्गदर्शन में तत्काल विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई तथा आरोपी विजय परमार को कुछ ही घंटों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*🔹आपराधिक रिकार्ड*-
जांच में पाया गया कि आरोपी विजय परमार आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना महिदपुर रोड पर महिला संबंधी गंभीर अपराधों के कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पूर्व में भी आरोपी को एक प्रकरण में 7 वर्ष का कठोर कारावास हुआ था। आरोपी लगभग तीन माह पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था और पुनः गंभीर अपराध को अंजाम दिया।
*🔹 सराहनीय भूमिका*
आरोपी की गिरफ्तारी एवं प्रकरण के त्वरित खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह भाभोर, उप निरीक्षक प्रेम मालवीय, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, आरक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अर्जुन सोलंकी, आरक्षक प्रकाश मेहता एवं महिला आरक्षक राखी सेन की विशेष भूमिका रही।
*👉 उज्जैन पुलिस द्वारा ऐसे जघन्य अपराधों में तत्परता से कार्रवाई की जा रही है एवं आमजन को भरोसा दिलाया जाता है कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस हर स्तर पर संवेदनशील व प्रतिबद्ध है।