परिवहन विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत की गई चेकिंग में चार लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशो के क्रम में प्रदेश में सडक सुरक्षा को और अधिक सुदृढ बनाने एवं मोटरयान अधिनियमों / नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 2 सप्ताह तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा।

चेकिंग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 26 सितम्बर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय व श्री अशोक वर्मा, श्री नरेन्द्र ढडरवाल आदि के साथ शहर के मुख्य मार्ग देवास रोड पर शैक्षणिक संस्थाओं के 249 वाहनों की औचक जांच की गई। जिसके अंतर्गत 39 चालान बनाए गए जिनमें 04 लाख 31 हजार 501 रु का राजस्व प्राप्त किया गया। इनमें आक्सफोर्ड स्कूल ,आईबीएस , ज्ञान सागर, क्रिस्ट ज्योती और महाराजा स्कूल के वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।