क्राइम ब्रांच उज्जैन एवं थाना माधवनगर की संयुक्त कार्यवाही – 11 वर्ष 10 माह से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

उज्जैन, थाना माधवनगर, जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक 825/2002 धारा 420 भादवि के संबंध में *आरोपी हेमराज पिता कम्मा भील, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम करड़ावत बडी, थाना झाबुआ, जिला झाबुआ* वर्ष 2015 से लगभग 11 वर्ष 10 माह से फरार चल रहा था। प्रकरण में न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी उज्जैन द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन एवं वाई. एस तोमर उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम ) व थाना प्रभारी माधवनगर तथा क्राइम ब्रांच उज्जैन की संयुक्त कार्यवाही से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

*🔹पुलिस कार्रवाई*

दिनांक 26.09.2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना माधवनगर से उपनिरीक्षक अंकित बनोधा, हमराह सउनि एम.एस. अलावा एवं क्राइम ब्रांच टीम रेलवे गोदाम के पास, इंदौर रोड उज्जैन पहुंचे।

सूचना अनुसार आरोपी हेमराज स्थायी वारंटी स्टेशन से निकलकर इंदौर गेट की ओर जाते हुए छुपते-छुपाते दिखाई दिया। मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार पुलिस दल ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम-पता पूछने पर उसने स्वयं को हेमराज पिता कम्मा भील (उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम करड़ावत बडी थाना झाबुआ) होना स्वीकार किया।

*▪️आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गई, जिस पर उसने न्यायालय से जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट में लंबे समय से फरार रहने की बात कबूल की।*

*🔹गिरफ्तारी एवं कार्यवाही*

▪️मौके पर उपस्थित पंचानों के समक्ष आरोपी को स्थायी गिरफ्तारी वारंट की तामिली करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को थाने लाकर हवालात में बंद किया गया है। आरोपी को नियमानुसार समय पर न्यायालय में पेश किया जायेगा।

*🔹सराहनीय भूमिका*-

निरी अनिल शुक्ला ,प्र आर सोमेन्द्र दुबे ,आर अनिल पंचोली ,आर मनीष यादव
आर अर्जुन।

*🔹उपलब्धि*-

क्राइम ब्रांच उज्जैन एवं थाना माधवनगर की संयुक्त कार्यवाही से लगभग 12 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।