उज्जैन, दिनांक 05.08.2025 को फरियादिया ने थाना महाकाल पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.08.2025 को वे अपने भाई एवं अपनी नाबालिक बेटी के साथ महाकाल मंदिर दर्शन हेतु आई थीं। रात्रि लगभग 01:00 बजे भस्मारती दर्शन हेतु वे त्रिवेणी संग्रहालय गेट पर लाइन में खड़े थे, तभी अचानक उनकी बेटी कोमल कही गुम गयी , परिवारजन एवं रिश्तेदारों ने आसपास क्षेत्र में बालिका की तलाश की, किंतु उसका कोई पता नहीं चला। बालिका के गुम हो जाने की आशंका पर फरियादिया ने थाना महाकाल अपनी बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की उक्त रिपोर्ट पर थाना महाकाल पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं बालिका की तलाश प्रारंभ की गई।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
नाबालिक बालिका से संबंधित प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल द्वारा तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लिया गया । घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा महाकाल मंदिर क्षेत्र, त्रिवेणी संग्रहालय गेट एवं आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया।
बालिका की तलाश हेतु सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं संभावित स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा बालिका की पतारसी की गई ।
तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग कर बालिका के मोबाइल नंबर की लोकेशन का विश्लेषण किया गया, जिसमें बालिका की लोकेशन गुजरात राज्य, जिला मोरबी में प्राप्त हुई।
प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना महाकाल से सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल गुजरात मोरबी रवाना की गई।
स्थानीय पुलिस की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप मोरबी क्षेत्र से बालिका को एक बाल अपचारी के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया।
बरामद बालिका को पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित उज्जैन लाकर थाना महाकाल पर प्रस्तुत किया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर बालिका को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल , सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह चौहान व थाना महाकाल पुलिस टीम
🔹पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने थाना महाकाल पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई, संवेदनशीलता एवं समर्पण भाव से किए गए प्रयासों की सराहना की है।