उज्जैन,त्योहरों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से खडकी एवं इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09324/09323 इंदौर – खडकी – इंदौर स्पेशल दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे चलेगी तथा गाड़ी संख्या 09309/09310 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन-इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल दोनों दिशाओं में 18-18 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09324/09323 इंदौर-खडकी-इंदौर स्पेशल :- गाड़ी संख्या 09324 इंदौर खडकी स्पेशल, इंदौर से 01 अक्टूबर से 26 नवम्बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार को 11.15 बजे चलेगी तथा अगले दिन 03.10 बजे खडकी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का देवास(11.50/11.52), उज्जैन(12.40/12.45), नागदा(13.57/14.00) एवं रतलाम(14.35/14.40) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09323 खडकी इंदौर स्पेशल, खडकी से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन खडकी से प्रति गुरुवार को 05.10 बजे चलेगी तथा गुरुवार को ही 23.35 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम (20.30/20.35), नागदा (21.10/21.15), उज्जैन (22.05/22.07) एवं देवास (23.00/23.02) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागद, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण एवं लोनावाला स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी एवं 17 थर्ड एसी के कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 09309/09310 इंदौर हजरत निजामुद्दीन इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल – गाड़ी संख्या 09309 इंदौर हजरत निजामुद्दीन स्पेशल, इंदौर से 03 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2025 चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 17.00 बजे चलेगी तथा अगले दिन प्रात: 05.00 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के देवास(17.33/17.35), उज्जैन(18.20/18.25) एवं नागदा(19.20/19.45) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन इंदौर स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन से 04 अक्टूबर से 01 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से शनिवार एवं सोमवार को प्रात: 08.20 बजे चलेगी तथा उसी दिन रात्रि 21.00 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के नागदा(18.10/18.35), उज्जैन(19.20/19.25) एवं देवास(20.05/20.07) बजे आगमन प्रस्थान होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, एवं मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी एवं 17 थर्ड एसी के कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09324 एवं 09309 की बुकिंग 28 सितंबर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।