उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत थाना नानाखेड़ा पुलिस ने दिनांक 28.09.2025 को दो अलग–अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की है।
*🔹प्रकरण क्रमांक – 01 :* इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के पास से अवैध शराब बरामद
दिनांक 28.09.2025 को थाना नानाखेड़ा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पीले रंग की टी-शर्ट एवं लोवर पहने हुए सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा वाहन क्रमांक MP 13 DR 1570 पर अवैध शराब लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किसी को देने के लिए खड़ा है।
मुखबिर सूचना पर विश्वास कर थाना नानाखेड़ा से हमराह फोर्स एवं पंचान के साथ बताए गए स्थान इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, बाइस हॉस्टल के सामने वाले रोड पर दबिश दी गई।
पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसका नाम *वैभव पिता मुकेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कुशलपुरा थाना कोतवाली जिला उज्जैन* होना पाया गया। आरोपी की तलाशी की गई , तलाशी के दौरान वाहन पर रखे दो झोलों में शराब के कार्टन प्राप्त हुए। प्रत्येक झोले को खाली कर पंचों के समक्ष गिनती की गई, जिसमें से एक झोले से देशी प्लेन शराब 100 क्वार्टर एवं दूसरे झोले से देशी प्लेन शराब 215 क्वार्टर, कुल 315 क्वार्टर (56.7 बल्क लीटर) बरामद हुए।
आरोपी से उक्त शराब के संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।परिणामस्वरूप आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मौके पर शराब की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
*🔹प्रकरण क्रमांक 02 –* त्रिवेणी ब्रिज के नीचे से देशी शराब व बियर की बरामदगी
उसी दिन थाना नानाखेड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की टी-शर्ट एवं लोवर पहने हुए ब्राउन रंग की टीवीएस जुपीटर वाहन क्रमांक MP 13 ZP 6324 पर अवैध शराब लेकर त्रिवेणी ब्रिज के नीचे किसी को देने हेतु खड़ा है।
मुखबिर सूचना पर विश्वास कर बताए गए स्थान त्रिवेणी ब्रिज के नीचे दबिश दी गई, जहां संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसका नाम *नीलेश पिता काशीराम धवन उम्र 34 वर्ष निवासी प्रकाश नगर उज्जैन* होना पाया गया।
पंचों की उपस्थिति में उसकी जुपीटर वाहन क्रमांक MP 13 ZP 6324 की तलाशी ली गई। वाहन की डिक्की एवं झोलों से देशी प्लेन शराब 250 क्वार्टर (45 बल्क लीटर) एवं किंगफिशर बियर की कुल 30 केन (15 बल्क लीटर) बरामद हुईं।
आरोपी से उक्त शराब व बियर रखने एवं परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर शराब एवं वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
*🔹कुल जप्ती एवं गिरफ्तारी*-
▪️थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा की गई इन दोनों कार्यवाहियों में कुल *565 क्वार्टर देशी प्लेन शराब (101.7 बल्क लीटर)*, किंगफिशर बियर की 30 केन (15 बल्क लीटर) एवं दो दोपहिया वाहन जप्त किए गए हैं।
▪️दोनों आरोपियों वैभव सिंह एवं नीलेश धवन को विधिवत गिरफ्तार कर थाना नानाखेड़ा पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*🔹निष्कर्ष*
उज्जैन पुलिस द्वारा जिले में अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। थाना नानाखेड़ा पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि पुलिस जिले में अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शेगी नहीं। भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर एवं सतत कार्रवाई जारी रहेगी।