उज्जैन,थाना नीलगंगा पर पदस्थ उप निरीक्षक हमराह फोर्स प्रआर 144 वीरेन्द्र शर्मा एवं प्रआर 353 संजय सोनगरा के साथ थाना क्षेत्र के सर्कल भ्रमण हेतु रवाना हुए थे। भ्रमण के दौरान जब पुलिस दल शांति पैलेस चौराहे पर पहुंचा, तभी विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ग्रे रंग की एक्सेस स्कूटी क्रमांक MP13ZR3317 पर खड़ा है, जिसके पास अवैध शराब है। युवक सफेद शर्ट (काली लाइनिंग सहित) एवं काले रंग का पेंट पहने हुए है। यदि तुरंत दबिश दी जाए तो माल सहित पकड़ा जा सकता है।
*🔹 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
मुखबिर सूचना पर रवाना होकर
मुखबिर बताये स्थान पंचमुखी हनुमान से लालपुल मार्ग पर दबिश दी गई। पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध युवक स्कूटी सहित भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम *सुनील ललावत पिता बाबुलाल ललावत उम्र 32 वर्ष निवासी चंबल सागर कॉलोनी मिर्ची बाजार नागदा, हाल निवासी मकान क्रमांक 168 संदीपनी नगर ढांचा भवन उज्जैन* का होना बताया।
*🔹जप्त मशरुका*-
01. आरोपी की स्कूटी MP13ZR3317 से बरामद- कुल 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब (बिना लेबल)
*प्रत्येक क्वार्टर में 180 एम.एल. शराब कुल मात्रा 63 बल्क लीटर
अनुमानित कीमत लगभग ₹31,000/-
02. परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक MP13ZR3317
*🔹 आरोपी का विवरण*-
नाम : सुनील ललावत पिता बाबुलाल ललावत उम्र : 32 वर्ष निवासी : चंबल सागर कॉलोनी मिर्ची बाजार नागदा
हाल निवासी : मकान क्रमांक 168 संदीपनी नगर ढांचा भवन उज्जैन
*🔹 कानूनी कार्यवाही*-
आरोपी से शराब परिवहन संबंधी लाइसेंस मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
जप्तशुदा वाहन थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया एवं शराब को मालखाने में जमा किया गया । आरोपी को हवालात में बंद कर उसके विरुद्ध थाना नीलगंगा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील, उप निरीक्षक मनोहर बड़ोदिया , प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शर्मा व पुलिस टीम ।
*🔹पुलिस की अपील*-
जिला उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि कोई भी अवैध गतिविधि या शराब/मादक पदार्थों की बिक्री-परिवहन संबंधी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम व पता पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।