दो नाबालिग बालिकाओं को राजस्थान कोटा से किया सकुशल दस्त्याब

उज्जैन, दिनांक 26.09.2025 को फरियादिया द्वारा थाना माधवनगर पर रिपोर्ट की गई कि उसकी दो नाबालिग बालिकाएँ घर से पानी पतासे खाने का कहकर इस्कॉन मंदिर तरफ गई थीं, जो देर रात्रि तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों द्वारा आस-पास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में दोनों बालिकाओं की की रिपोर्ट दर्ज कर प्रथक-प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –*
प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर इस्कॉन मंदिर, आसपास के क्षेत्र, नवरात्रि दुर्गा पंडाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं संभावित स्थानों पर तलाश की गई।

बलिकाओ के परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को दोनों बालिकाएँ के राजस्थान कोटा मे होने की सूचना मिली ।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना माधवनगर पुलिस टीम कोटा रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा कोटा रेलवे स्टेशन के पास से दोनों नाबालिग बालिकाओं को दो बाल अपचारियों के कब्जे से सकुशल दस्तयाब किया गया। दोनों बालिकाओं एवं दोनों बाल अपचारियों को सुरक्षित उज्जैन थाना माधवनगर लाया गया।

*🔹आगे की कार्यवाही –*

आज दिनांक 30.09.2025 को दोनों नाबालिग बालिकाओं को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां उनके कथन दर्ज कराए जाएंगे। तत्पश्चात दोनों बाल अपचारियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

*🔹उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अपने बच्चों पर सतत निगरानी रखें एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।