रामघाट पर शिप्रा नदी में 06 लोगों को डूबने से बचाया

उज्जैन,होमगार्ड, एसडीआरएफ और तैराक दल ने संयुक्त प्रयासों से शिप्रा नदी रामघाट स्थित आरती स्थल पर छह लोग नदी के बहाव में बहने लगे। जिन्हें बचा लिया गया। दो लोग नदी के बहाव में आगे निकल गए उन्हें भी लाइफ बाय और रोप रेस्क्यू करके सुरक्षित बचा लिया गया। एक व्यक्ति को सीपीआर दिया गया। सभी 6 लोग सुरक्षित हैं।

जिला होमगार्ड कमांडेट श्री एस. के.जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ और तैराक दल का यह एक बड़ा और सफल टीमवर्क रहा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से कुछ नवयुवक उज्जैन दर्शन के लिए आए थे। रामघाट पर बढ़े हुए पानी के बावजूद और स्नान न करने की बार-बार समझाइए देने के बाद भी स्नान करने लगे। नितिन, सुमित, देव, अनमोल, आदित्य, और शिवम जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच थी। कल रात से देवास में भारी बारिश होने से उज्जैन में नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में यूपी से आए 6 श्रद्धालु जो कि एक साथ नहाते समय आरती स्थल पर गहराई पता न होने पर नदी की गहराई में चले गए और डूबने लगे जिसे वहां पर तैनात एसडीआरएफ होम गार्ड जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल उफनती हुई नदी में गोता लगाया। 4 श्रद्धालुओं को आरती स्थल से एवं 2 श्रद्धालुओं को लगभग 100 मीटर दूर रामघाट चौकी के सामने से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।