उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्राम पीरझलार उज्जैन मे हुई दुर्घटना मे दिवगंत् हुए बच्चो के माता पिता और परिवार को उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया! इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया,विधायक बड़नगर श्री जितेंद्र सिंह पंड्या, श्री राजेश धाकड़,श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
