उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा दशहरा मिलन समारोह भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में लोकशक्ति कार्यालय पर आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी उत्सव वास्तव में रावण पर विजय प्राप्त करना नहीं है, विजयादशमी का वास्तव में अर्थ हमारी भारतीय संस्कृति परंपरा, रावण से पहले भी भारत था रावण से पहले भी सनातन संस्कृति थी और विजयादशमी का अर्थ है सीमा उल्लंघन, हमारी निर्धारित सीमा को लांघकर विजय प्राप्त करे । वह सच्चे अर्थों में विजयदशमी होती है। विजय प्राप्त करने में हम दिशा नहीं भटके विजय प्राप्त करने में हमारी क्षमता, युक्ति, बुद्धि, योग्यता, चातुर्य ये तमाम गुणों के साथ हम अपने जीवन में सफल हो यही विजयादशमी है ।
विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारी लडाई सनातन संस्कृति को खत्म करने वाली सोच से है और हम सनातन संस्कृति के रक्षक के रूप में लड़ रहे हैं । देश की जनता सनातन संस्कृति के रक्षकों के साथ है ।
दशहरा पर्व पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, रमेश शर्मा, अशोक प्रजापत, पूर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, वीरेंद्र कावड़िया, सोनू गेहलोद, जगदीश पंचाल, आनन्दसिंह खींची, कमल बैरवा ने शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।