उज्जैन,दिनांक 04.10.2025 को थाना देवासगेट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो की मारपीट के दोरान घायल हुआ है, जो उपचार हेतु चरक अस्पताल, उज्जैन में भर्ती है।
थाना देवास गेट पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर घायल से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम रवि पिता संजीव राव चिट्टी उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नं. 133, श्रीका कुलम, जिला श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) बताया।
घायल ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और महाराष्ट्र से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु आया था। दिनांक 04.10.2025 को लगभग 03:30 बजे, वह सांदीपनी आश्रम से देवासगेट बस स्टैंड की ओर जाने के लिए एक मैजिक वाहन में सवार हुआ।
जब वाहन चामुंडा माता चौराहा कॉम्प्लेक्स के पास रुका, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सवारियों से विवाद करने लगा। अचानक उक्त व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए रवि पर चाकू से दो वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मैजिक चालक द्वारा तत्काल घायल को चरक अस्पताल पहुँचाया गया। फरियादी के उक्त रिपोर्ट पर से थाना देवास गेट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुछ ही समय बाद जानकारी मिली की दौलत गंज चौराहे पर भी एक व्यक्ति पर हमला हुआ है। जो कि संभवत उसी आरोपी द्वारा किया गया है।
दोनों ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पराशर ,श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री राहुल देशमुख ,नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :*-
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया, तथा विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और *आरोपी शाहरुख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद फारूक निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन* को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घटना में अपने अन्य तीन साथियों के शामिल होने की जानकारी दी —
01. सोयब अख्तर उर्फ इला पिता मोहम्मद शेख, उम्र 22 वर्ष, निवासी जामा मस्जिद गली, थाना खाराकुआं, उज्जैन
02. इमरान उर्फ टेडी पिता अब्दुल कादर खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी मंजूर भाई का किराए का मकान, मोहन नगर, थाना चिमनगंज, उज्जैन
03. एक अन्य अज्ञात साथी, जो वर्तमान में फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
▪️पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस घटना को पूर्व नियोजित रूप से अंजाम दिया, तथा घटना के बाद दौलतगंज थाना खाराकुआं क्षेत्र पर भी एक अन्य गंभीर अपराध को अंजाम दिया था । जहां आरोपी द्वारा एक अन्य व्यक्ति को भी चाकू से वार कर घायल किया गया, जिसके संबंध में थाना खाराकुआं में पृथक से अपराध क्रमांक 146/25 पंजीबद्ध किया गया है।
थाना देवासगेट पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अन्य दोनों आरोपियों *सोयब अख्तर उर्फ इला एवं इमरान उर्फ टेडी* को भी गिरफ्तार कर लिया है।
▪️उक्त गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों के विरुद्ध जिला उज्जैन के थाना महाकाल माधवनगर कोतवाली खाराकुआं जीवाजीगंज व कई अन्य थानों में कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है
*🔹आगे की कार्यवाही :*
सभी तीनों आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य संकलित कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है।
*🔹सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी देवासगेट अनिला हमराह बल उनि. राधेश्याम आंवलिया उप निरीक्षक लिवान कुजूर प्रआर 454 सुमित सोनाने ,आर.1355 विनोद परमार,आर.1506 शैलेशसिह ,आर,1229 सतीश तोमर,आर 1849 तरुण,आर.1409 मनीषसिंह!