उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
*🔹घटना का विवरण :-*
दिनांक 05.10.2025 को थाना माधवनगर पर आवेदिका कैलाशीबाई चौहान पति स्व. विठलसिंह चौहान, उम्र 84 वर्ष, निवासी – 28, श्रीअंजूश्री कॉलोनी, उज्जैन ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि उसके साथ आरोपी *विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल सोनी पिता संजय सोनी, निवासी 33 लक्ष्मीनगर, हाल मुकाम अंजूश्री कॉलोनी उज्जैन* द्वारा जादू-टोना एवं पूजा-पाठ के नाम पर धोखाधड़ी कर ₹3,21,000/- की ठगी की गई है।
आवेदिका ने बताया कि आरोपी वासु सोनी ने स्वयं को “माँ की कृपा प्राप्त व्यक्ति” बताते हुए उनके घर में पूजा-पाठ करने के नाम पर झांसे में लिया। आरोपी ने कहा कि उनके मकान में बहुत धन है और नवरात्रि में पूजा करने पर वह धन प्राप्त होगा।
आरोपी ने नौ दिन तक पूजा का नाटक कर, अलग-अलग बहानों से – पूजा का खर्च, मणि सिद्ध करने के नाम पर, धार्मिक यात्रा खर्च आदि – धीरे-धीरे ₹3,21,000/- की राशि प्राप्त कर ली।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना माधव नगर पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*🔹कानूनी कार्यवाही :-*
आवेदन पर थाना प्रभारी माधव नगर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 318(4),351(2) भा.दं.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹पुलिस की त्वरित कार्रवाई :-*
थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक राकेश भारती द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई एवं *आरोपी विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल सोनी पिता संजय सोनी* को अल्प समय में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ जारी है एवं उससे ठगी की राशि की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं।
*🔹आगे की कार्यवाही :-*
विवेचना उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही, ठगी के शिकार अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी प्राप्त करने हेतु जांच जारी है।
*🔹पुलिस की अपील :-*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या चमत्कार के झांसे में आकर किसी व्यक्ति को पैसा न दें।
ऐसे मामलों की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या डायल-112 पर दें।