उज्जैन,दिनांक 06.10.2025 को थाना माकड़ोन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पानखेड़ी स्थित बजरंग कृपा मधुशाला एवर फ्रेश, तराना–रूपाखेड़ी रोड पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचनाकर्ता अनवर खाँ पिता सत्तार खाँ मंसूरी उम्र 29 वर्ष निवासी पानखेड़ी ने बताया कि उसकी किराना दुकान के पास टिन शेड में पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा पिता हरिशंकर मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फूल शेख थाना श्योपुर जिला श्योपुर अपने साथियों के साथ हार्वेस्टर लेकर ठहरा हुआ था।
दिनांक 05.10.2025 की रात्रि लगभग 10:00 बजे सूचनाकर्ता दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह 06.10.2025 को लगभग 06:00 बजे जब वह दुकान पर आया तो देखा कि टिन शेड के नीचे लोहे की खटिया पर पप्पू मीणा औंधे मुँह खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।
जिस पर उसने तत्काल डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर थाना माकडोन पुलिस मौके पर पहुंची एवं सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना माकडोन पर अपराध क्रमांक 382/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹पुलिस की कार्यवाही :*-
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी माकडोन द्वारा तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
थाना माकडोन पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच उज्जैन के साथ संयुक्त रूप से कार्य करते हुए घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीयों की तलाश प्रारंभ की।
पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में संलिप्त आरोपी उज्जैन में छिपे हुए हैं, जिस पर दबिश देकर निम्न दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया –
01. जयवंत सिंह पिता महेन्द्र सिंह, उम्र 45 वर्ष, निवासी हरिनगर खेड़की, तहसील पटियाला, जिला पटियाला, थाना नयागांव, पंजाब।
02. हरदीप सिंह सोढी पिता सज्जन सिंह सोढी, उम्र 25 वर्ष, निवासी हरिनगर खेड़की, तहसील पटियाला, जिला पटियाला, थाना नयागांव, पंजाब।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक पप्पू मीणा हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई का कार्य करता था, तथा उसने इन्हें मजदूरी पर काम पर रखा था।
कामकाज एवं पैसों के लेन–देन के विवाद के चलते मुख्य आरोपी जयवंत सिंह ने लोहे की टामी (रॉड) से पप्पू मीणा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
*🔹आगे की कार्यवाही :*-
दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना माकडोन लाया गया है तथा दोनो आरोपियो से प्रकरण में पूछताछ जारी है। दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
*🔹कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम :*-
थाना माकडोन से –
उप निरीक्षक प्रदीप सिंह राजपूत (थाना प्रभारी) ,कार्यवाहक उप निरीक्षक लालचंद शर्मा ,उप निरीक्षक मंसाराम चौधरी ,प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर ,आरक्षक राजेंद्र सिंह, राम सोनी, जितेंद्र सिंह, संतोष पटेल
सैनिक मांगीलाल, राहुल, बहादुर, अभिषेक, रमेश शर्मा, आत्माराम शर्मा, धर्मेंद्र, रोहित शर्मा, विनोद मंडोवर
क्राइम ब्रांच उज्जैन टीम से –
निरीक्षक अनिल शुक्ला ,उप निरीक्षक प्रतीक यादव ,प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज ,आरक्षक अनिल पंचोली, मनीष यादव, सोमेन्द्र दुबे
*🔹थाना माकडोन पुलिस एवं क्राइम ब्रांच उज्जैन की तत्परता से 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपीयों की गिरफ्तारी की गई है।
