उज्जैन पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय — मात्र 18 दिनों में अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी

उज्जैन, उज्जैन पुलिस द्वारा अपने संगठन की पारिवारिक परंपरा, मानवीय संवेदनशीलता एवं त्वरित प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुए, स्व. रामनारायण सिंह पंवार, सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector), उज्जैन पुलिस के आकस्मिक निधन उपरांत उनके पुत्र श्री शुभम पंवार को अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत नियुक्ति प्रदान की गई है।
यह नियुक्ति आदेश उज्जैन पुलिस की संवेदनशीलता, सहानुभूति एवं पारिवारिक भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है। इस संपूर्ण प्रक्रिया — दस्तावेज़ परीक्षण, अनुमोदन, विभागीय औपचारिकताएं एवं नियुक्ति आदेश जारी — को मात्र 18 दिनों के भीतर पूर्ण किया गया, जो प्रशासनिक त्वरितता और संगठन की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण

उज्जैन पुलिस केवल एक कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाला संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है। हमारे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं।
अनुकंपा नियुक्ति केवल एक प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारे संगठन की मानवीय संवेदना और एकता का प्रतीक है।
हम अपने प्रत्येक पुलिसकर्मी और उनके परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा या देरी का सामना न करना पड़े।

*विशेष विवरण :*
• स्व. रामनारायण सिंह पंवार, सहायक उप निरीक्षक, उज्जैन पुलिस के आकस्मिक निधन उपरांत, उनके पुत्र श्री शुभम पंवार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान।
• आदेश संख्या: क्रमांक/स्था./अनुकंपा–नियुक्ति/5127/2025, दिनांक 06.10.2025।
• नियुक्ति प्रक्रिया मात्र 18 दिनों में पूर्ण।
• यह कार्य उज्जैन पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं पारिवारिक संगठन संस्कृति का प्रतीक है।