अपने संगठन के विचार से समाज में हुवें सकारत्मक परिवर्तन का प्रचार करें — श्री अखिलेश जी मिश्रा

उज्जैन ,विद्याभारती मालवा प्रांत द्वारा प्रचार विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘सम्राट विक्रमादित्य भवन, प्रांतीय कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र चितांमण गणेष मंदिर मार्ग उज्जैन में आयोजित कि गई। जिसमें मार्गदर्शक के रूप में श्री अखिलेश जी मिश्रा, क्षेत्रिय संगठन मंत्री मध्यक्षेत्र ने कहा कि प्रचार का कार्य विशेषज्ञ का कार्य है। प्रचार के कार्य में कार्यकर्ता की रूची होना चाहिए, प्रचार संगठन और उसके विचार का होना चाहिए स्वंय का नही। ’’अपने संगठन के कार्य एवं विचार से समाज एवं व्यक्ति में जो सकात्मक परिवर्तन हो रहा है, उसका प्रचार करें, जिससे समाज में अच्छे कार्य करने की प्रवृत्ति जाग्रत हो। जिस प्रकार पत्रकारों के प्रमुख देवगुरु नारद मुनि पूरे तीनो लोक में समाचारों का प्रचार-प्रसार करते थें। प्रचार- प्रसार करते हुए अनेक सावधानियां जैसे विशेषकर संन्दर्भ, अशुद्ध शब्दों, उच्चारण दोष, वर्तनी आदी की ओर सभी को ध्यान रखने के लिये कहा।
द्वितीय सत्र में श्री राम जी भावसार, अखिल भारतीय प्रचार टोली सदस्य एवं मध्य भारत प्रांत प्रांत प्रमुख नें बताया कि हमारा लक्ष्य भारत केन्द्रित शिक्षा का विमर्श तथा विद्या भारती के वैचारिक अधिष्ठान को समाज व्यापी बनाना, राष्ट्रीय शिक्षा विचार का मीडिया के विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार करना। आपने प्रचार कार्य योजना जिसमें सामाजिक परिवर्तन के कार्यों का प्रचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन और प्रभाव, वार्षिक कैलेण्डर अनुसार प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पहुॅंच बढ़ाना, प्रांत केंद्रों पर मीडिया संपर्क अभियान, प्रशिक्षण कार्यशाला एवं बैठकें, विशिष्ट आयोजनों/अवसरों पर प्रेस वार्ता आयोजित करने के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्या भारती मालवा के अध्यक्ष एवं प्रचार प्रभारी श्री प्रकाश जी धनगर नें विद्या भारती प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओं को विद्या भारती द्वारा निधरित लक्ष्य और कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा राष्टीय स्वंय सेवक संघ के 100 वर्ष तथा आगमी विद्या भारती के *अमृत महोत्सव* 2027 में 75 वर्ष पूरे होने पर प्रचार विभाग की भूमिका तथा पंच कर्तव्य में प्रचार विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। यह कार्यशाला तीन सत्र में पूर्ण हुई जिसमें मुख्य रूप से श्री सुदर्शन शिशुलकर, प्रांतिय प्रचार प्रमुख, श्री महेष विश्वकर्मा, क्षेत्रिय संयोजक एवं प्रांतिय प्रचार संयोजक श्री राजेन्द्र यादव, प्रांतिय सोशल मीडिया प्रमुख, श्री लखन चौधरी, प्रांतीय संवादता के साथ प्रांत, विभाग, जिले के 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थिति हुवे!