उज्जैन,जिला उज्जैन में पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र निराकरण हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमें गठित की गई हैं।
▪️इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भाटपचलाना निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा एक विशेष कार्रवाई करते हुए ढाबे व स्कूलों में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है।
*🔹घटना का विस्तृत विवरण :*-
दिनांक 19.09.2025 की रात्रि में फरियादी लोकेन्द्र सिंह पिता भोजराज सिंह चौहान, निवासी ग्राम लिम्बारा ने थाना भाटपचलाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम चिरोला में जय श्री महाकालिका ढाबा का संचालन करता है। उसी रात अज्ञात चोरों ने उसके ढाबे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों द्वारा 01 मिक्सर मशीन (बजाज कंपनी), 02 छत पंखे, 02 बड़े कुकर, 02 गैस टंकी (इंडियन कंपनी की), खाने की स्टील प्लेटें एवं गल्ले में रखी नगदी ₹4,000/- चोरी कर ली गई।
इसी रात समीप स्थित अन्य ढाबे से भी गैस टंकी, गैस चूल्हा एवं कुकर चोरी किए गए, साथ ही गाँव के सरकारी स्कूल से पानी की मोटर, केबल वायर एवं लगभग ₹10,000/- नगदी चोरी होना पाया गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक 387/2025, धारा 303(2)(BNS), 331(4), 305 BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹पुलिस कार्यवाही :*-
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हाल ही में चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं। मुखबिर सूचना पर विश्वास करते हुए थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही की गई।
दिनांक 07.10.2025 को दबिश देकर निम्न तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया –
01. सोनार पिता मदनलाल भाटी, जाति मोगिया, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम जमालपुरा, थाना इंगोरिया।
02. भरत पिता विक्रम पंवार, जाति मोगिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रुई, थाना भेरुगढ़।
03. करण पिता मदन चौहान, जाति मोगिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी मेडिकल कॉलेज के पीछे बंजारा मोहल्ला, ग्राम बंजली, हाल मुकाम दीनदयाल नगर, रतलाम।
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
*🔹जप्त मशरूका :*-
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से निम्न सामान जप्त किया गया –
03 गैस टंकियाँ
01 मिक्सर व जार
03 बड़े कुकर
02 छत पंखे
स्टील की प्लेटें
01 मोटर पम्प व केबल वायर
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MP-13 EU-2832
01 लोहे की गैंती (चोरी करने का औजार)
*▪️कुल जप्त मशरूका की अनुमानित कीमत ₹76,000/- आँकी गई है।*
आरोपीगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*🔹सराहनीय भूमिका :*-
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि सुनील परमार, सउनि शैतान सिंह डिंडोर, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, राकेश मालवीय, आरक्षक नवीन जाधव, बाबूलाल, राजेश सोयल एवं महिला आरक्षक सपना राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
*🔹उज्जैन पुलिस का संदेश :*
“उज्जैन पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु वचनबद्ध है।
आम नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारा सर्वोपरि कर्तव्य है।”