मंदिर प्रशासक एवं अपर कलेक्टर द्वारा श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र का निरीक्षण किया गया

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र का निरीक्षण मंदिर प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्री कौशिक ने भक्तों हेतु तैयार किए जा रहे भोजन प्रसाद की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा भोजन निर्माण प्रक्रिया में स्वच्छता और हाइजीन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अन्नक्षेत्र में केवल ताज़ी और उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों का ही उपयोग किया जाए।

इस अवसर पर प्रशासक महोदय ने भोजन ग्रहण कर रहे श्रद्धालुओं से संवाद कर उनके अनुभव एवं सुझाव प्राप्त किए। श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान श्री महाकालेश्वर जी का भोजन प्रसाद स्वादिष्ट और संतोषजनक है।

इसके पश्चात श्री कौशिक ने श्री महाकाल अतिथि निवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमरों की स्वच्छता, सफाई व्यवस्था एवं अतिथि रजिस्टर का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान विशेष कर्तव्य अधिकारी (सुरक्षा) श्री जयंत राठौर, निशुल्क अन्नक्षेत्र प्रभारी श्री मनीष तिवारी तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण के उप अभियंत्री श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे।