व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुंच कर सम्पत्तिकर अमले ने कि सम्पत्ति की जांच

उज्जैन,आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार समस्त झोन के सम्पत्तिकर अधिकारियों द्वारा अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह एवं उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल के निर्देशन में शहर के बड़े होटल, शॉपिंग मॉल, मैरिज गार्डन एवं अन्य संस्थानों की सम्पत्तियों की जांच की जाकर निगम में दर्ज रिकार्ड से मिलान किया जा रहा है तथा अन्तर पाए जाने पर सम्पत्तिकर का पुनः निर्धारण किया जा रहा है जिसके क्रम में गुरुवार को जोन क्रमांक 03 अंतर्गत गिरनार होटल, वार्ड क्रमांक 28 अंतर्गत होटल स्टेशन व्यू, वार्ड क्रमांक 42 कन्हैया परिसर एवं उदयन मार्ग स्थित सहर्ष हॉस्पिटल की नपती की गई। निगम द्वारा आरंभ की गई यह कार्यवााही निरंतर जारी रहेगी तथा सम्पत्तिकरदाताओं से अपील है कि वे अपने संस्थानों पर जांच हेतु आने पर निगम के सम्पत्तिकर अमले को सहयोग प्रदान करें।