करवा चतुर्थी महापर्व पर श्री चौथ माता गणेश मंदिर में महिला भजन मण्डलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होंगी

उज्जैन,करवा चतुर्थी महापर्व के उपलक्ष में श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री गणेश चौथ माता मंदिर में भजनों की विशेष प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम दिनांक 10 अक्टूबर 2025 (कार्तिक कृष्ण चतुर्थी) को आयोजित होगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक श्री प्रथम कौशिक ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित नवग्रह मंदिर के समीप श्री चौथ माता गणेश मंदिर में दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विभिन्न महिला भजन मंडलियों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम में सम्मिलित प्रमुख भजन मंडलियां इस प्रकार हैं —
श्री महेंद्र कटियार के निर्देशन में
श्री महाकालेश्वर शयन आरती भक्ति मंडल
श्रीमती गीता यादव के निर्देशन में महाकाल महिला मंडल एवं श्रीमती मंजू शर्मा के निर्देशन में महाकाल महिला भजन मंडल
अपनी प्रस्तुतिया देंगे!
यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक उल्लास और भक्ति भावना से ओतप्रोत वातावरण प्रदान करेगा।