महिला को “चुड़ैल” बताकर की गई क्रूर मारपीट की घटना का महिला थाना उज्जैन व खाचरोद पुलिस पुलिस ने किया खुलासा

उज्जैन, फरियादिया उर्मिला चौधरी निवासी जूना सोमवारिया उज्जैन ने रिपोर्ट दी कि नवरात्रि की सातवीं तिथि को पिता के बुलावे पर वह ग्राम श्रीवच (थाना खाचरोद) गई थी। वहीं सूगा बाई के घर पर आयोजित तंत्र-मंत्र की बैठक (जातरा) के दौरान फरियादिया को “चुड़ैल” बताकर सूगा बाई, उसका बेटा कान्हा भील, मनोहर, रितेश चौधरी, संतोष चौधरी, राजू चौधरी और कान्हा चौधरी ने मिलकर क्रूरता से मारपीट की। आरोपियों ने उसके सिर, पीठ, हथेलियों और कपाल पर जलती वस्तुओं से चोटें पहुंचाई। डर के कारण तत्काल रिपोर्ट नहीं की गई, बाद में महिला थाना उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई गई।

*🔹पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –*

महिला थाना उज्जैन द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होते ही मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महिला थाना उज्जैन एवं थाना खाचरोद पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रारंभ में 08 में से 03 आरोपियों को राउंडअप किया गया –

*राउंडअप आरोपी (प्रथम चरण):*

1️⃣ कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच

2️⃣ कान्हा पिता गोवर्धन चौधरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच

3️⃣ संतोष पिता मांगीलाल चौधरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच

*🔹संयुक्त टीम की बड़ी सफलता –*

महिला थाना उज्जैन एवं थाना खाचरोद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से प्रकरण में फरार चल रहे शेष 05 आरोपियों को भी 24 घंटे के भीतर राउंडअप कर लिया गया है।

*🔹राउंडअप फरार आरोपी*-

1️⃣ राजू चौधरी पिता नंदराम चौधरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच, तह. खाचरोद, जिला उज्जैन

2️⃣ रितेश चौधरी पिता रामचंद्र चौधरी, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच, तह. खाचरोद, जिला उज्जैन

3️⃣ मनोहर सरेल पिता शांतिलाल सरेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच, तह. खाचरोद, जिला उज्जैन

4️⃣ सुगन बाई पति मांगीलाल भील, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच, तह. खाचरोद, जिला उज्जैन

5️⃣ कन्हैयालाल सरेल पिता श्यामलाल सरेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम श्रीवच, तह. खाचरोद, जिला उज्जैन

*🔹आगे की कार्यवाही –*

सभी 08 आरोपियों को राउंडअप कर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण में आवश्यक विवेचना कार्य पूर्ण कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*▪️महिला थाना उज्जैन एवं थाना खाचरोद पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से समाज में विश्वास तथा अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।