उज्जैन,परंपरागत कार्तिक मेला 2025 का आयोजन इस वर्ष 4 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक किया जाना है मेला आयोजन से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पूर्व सुनिश्चित किये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा आदेश जारी करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों दायित्व सौंपे गए।
आयुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार सम्पूर्ण मेला में नियंत्रण हेतु अपर आयुक्त जनसम्पर्क को अपर मेलाधिकारी, उपायुक्त जनसम्पर्क को उपमेलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनसम्पर्क को सहायक मेलाधिकारी नियुक्त करते हुए भूमि आवंटन, टेंडर प्रक्रिया, दुकान आवंटन, बाजार वसूली, पार्किंग, यातायात व्यवस्था की समिति में नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सह सचिव सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, अस्थाई निर्माण एवं सजावट लेआउट मेला संरचना, सिविल कार्य नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सह सचिव सहायक आयुक्त श्री घनश्याम मचार, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री प्रफुल्ल गठरे, सिद्धवट मेला समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री घनश्याम मचार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह पालिया, स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, सहायक आयुक्त श्री रविकांत मगरदे, सांस्कृतिक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, सहायक
आयुक्त श्री प्रफुल्ल गठरे, कबड्डी प्रतियोगिता स्वर्ग श्री भगत सिंह तोमर की स्मृति में समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री पवन कुमार फुलफकीर, प्रदर्शनी निर्माण एवं सजावट समिति (शासकीय विभागों से समन्वय स्थापित कर मेले में प्रदर्शनी स्थापित करना) के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रवीण मुकाती, पशु मेला आयोजन समिति के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन को दायित्व सौंपे गए है