उज्जैन,दिनांक21.04.2025 एवं 08.10.2025 को थाना नीलगंगा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसायकल चोरी की घटनाएँ घटित हुईं। पहली घटना में फरियादी विनोद निवासी शांति नगर की टीवीएस स्पोर्ट मोटरसायकल (क्रमांक MP13 DQ 7186) गऊघाट जंतर-मंतर के पास से चोरी हुई, जबकि दूसरी घटना में फरियादी ईश्वर सिसोदिया निवासी घटिया की हीरो स्प्लेंडर मोटरसायकल (क्रमांक MP09 XK 2076) होटल के बाहर से चोरी हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
*पुलिस टीम की सक्रिय कार्यवाही :*
उक्त दोनों चोरी प्रकरणों की तफ्तीश एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी नीलगंगा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 10.10.2025 को प्र.आर. 144 वीरेंद्र दुबे थाने से रवाना होकर क्षेत्र भ्रमण पर थे, उनके हमराह आर. 1553 वीरसिंह एवं आर. 1446 दामोदर पटेल थे।
दौरान भ्रमण जब पुलिस टीम हनुमान नाका चौराहा क्षेत्र में थी, तभी विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध युवक हरीफाटक ब्रिज पार्किंग के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में खड़े हैं।
सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तुरंत मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँची। मुखबिर की बताई पहचान के अनुसार दो दुबले-पतले युवक मोटरसायकल पर बैठे दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया गया।
*🔹पूछताछ में उन्होंने अपना नाम –*
1️⃣ युवराजसिंह राजपूत पिता शिवराजसिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चाचौड़ा, हाल मुकाम स्कीम नं. 51 संगम हॉस्पिटल के पास, इंदौर
2️⃣ भव्य अहिरवार पिता राम निवास अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 चाचौड़ा, जिला गुना होना बताया।
दोनों के कब्जे में पाई गई मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक MP09 XK 2076 के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
इंजन एवं चैसिस नंबर की जांच करने पर उक्त वाहन थाना नीलगंगा के अपराध क्र. 488/25 धारा 303(2) BNS में चोरी होना पाया गया।
*🔹पूछताछ एवं अन्य बरामदगी :*
कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि उन्होंने एक अन्य टीवीएस स्पोर्ट मोटर *सायकल क्रमांक MP13 DQ 7186* को भी थाना नीलगंगा क्षेत्र से चोरी किया था, जिसे उन्होंने हरीफाटक ब्रिज के पास सुनसान स्थान पर छुपा रखा है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उक्त मोटर सायकल भी बरामद की। आगे की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जिला इंदौर क्षेत्र से भी एक और मोटर सायकल चोरी की थी, जिसे भी बरामद किया गया।
*इस प्रकार पुलिस द्वारा कुल 03 चोरी की मोटर सायकलें बरामद की गईं।*
*🔹बरामद वाहन विवरण :*
1️⃣ हीरो स्प्लेंडर क्रमांक MP09 XK 2076
2️⃣ टीवीएस स्पोर्ट क्रमांक MP13 DQ 7186
3️⃣ एक अन्य मोटर सायकल जो जिला इंदौर से चोरी की गई
*आरोपीगण :*
1️⃣ युवराजसिंह राजपूत पिता शिवराजसिंह राजपूत, उम्र 24 वर्ष, नि. ग्राम चाचौड़ा, हाल मुकाम इंदौर
2️⃣ भव्य अहिरवार पिता राम निवास अहिरवार, उम्र 20 वर्ष, नि. वार्ड नं. 06 चाचौड़ा, जिला गुना
*🔹पुलिस कार्यवाही :*
दोनों आरोपियों से चोरी की कुल तीन मोटर सायकलें बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*🔹टीम का योगदान :*
इस सफलता में थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक तरुण कुरील के मार्गदर्शन में
सउनि श्रवण सिंह भदौरिया मय प्रआर. 144 वीरेन्द्र शर्मा, चीता पार्टी के आर. 1553 वीरसिंह आर. 1446 दामोदर पटेल।