उज्जैन,शनिवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री सत्य नारायण चौहान, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला की उपस्थिति में आयोजित हुई*
*बैठक में कार्यसूची के प्रथम प्रकरण मेयर इन काउंसिल सम्मिलन दिनांक 13.08.2025 के कार्यवृत्त की पृष्टि की गई जिसके उपरांत कार्य बिन्दुवार चर्चा की गई*
*बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.O 2025 के बीएलसी घटक अंतर्गत नवीन डीपीआर कुल आवेदक संख्या 61 की सूची डीपीआर अनुमोदन की स्वीकृति, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपूरा रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग जीवाजी गंज थाने से गणेश चौक तक चौड़ीकरण कार्य की पुष्टि, दीपावली पर्व वर्ष 2025 पर आतिशबाजी विक्रेताओं को अस्थाई दुकान हेतु भूमि आवंटन करने की पुष्टि, कार्तिक मेला 2025 में लगने वाली दुकान / झूले आदि के लिए भूमि (ब्लॉक) आवंटन की शर्तें व दर आदि की पुष्टि, रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक रोपवे प्रोजेक्ट में चिन्हित टावर लोकेशन पर बाधित सुलभ जन सुविधा केंद्र के विस्थापन के संबंध में पुष्टि, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत उज्जैन शहर की जलावर्धन योजना कार्य का अनुबंध निरस्तीकरण किए जाने की पुष्टि, उज्जैन शहर अंतर्गत पीपीपी मोड पर हरित अपशिष्ट के निपटान उपचार हेतु 15 वर्षों के लिए 50 टीपीडी संयंत्र की स्थापना हेतु एजेंसी के चयन प्रस्ताव पर पुष्टि, उज्जैन शहर अंतर्गत पीपीपी आधार पर कपड़ा अपशिष्ट के निपटान उपचार हेतु 10 वर्ष के लिए 20 टीपीडी कपड़ा अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र की आपूर्ति स्थापना परीक्षण और कमीशनिंग के लिए एजेंसी के चयन प्रस्ताव पर पुष्टि, कार्तिक मेला एवं प्रदर्शनी 2025 आयोजन की सैद्धांतिक स्वीकृति, फ्रीगंज ब्रिज निर्माण अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा हटाने के प्रस्ताव की पुष्टि, नानाखेड़ा गेल इंडिया के पास से शांति नगर नीलगंगा चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य की दर स्वीकृति पुष्टि, आत्मनिर्भर भारत हेतु दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादकों का उपयोग करने के संकल्प प्रस्ताव पर स्वीकृति एवं केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए ऐतिहासिक बदलाव के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई*
*बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, श्री संदीप शिवा, अपर आयुक्त वित्त श्री पुनीत शुक्ला, उपायुक्त श्री योगेन्द्र सिंह पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें!