उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा खरीफ फसल सोयाबीन पर भावांतर योजना प्रारंभ करने पर रविवार को उज्जैन जिले के किसानों द्वारा भव्य ट्रेक्टर रैली निकालकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार व्यक्त किया गया।
इस रैली में म.प्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार और प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल भी सम्मिलित हुए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार सदैव ही किसान हितैशी रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने लगातार फसलों के न्युनतम समर्थन मुल्य की वृद्धि करने का कार्य किया है। दुसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों के हित में निरंतर कार्यरत् है। अभी सोयाबीन की फसलों का मुख्यमंत्री ने तत्काल आंकलन सर्वे के माध्यम से कराकर दीवाली के पूर्व ही मुआवजा किसानों के खाते में पहुंचाने का कार्य किया है, शेष रही फसल मंडी में बिकेगी, उसके ऊपर भावांतर योजना को भी लागू कर दिया है। यह निश्चित रूप से मध्यप्रदेश सरकार का जिले के किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला है।
प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि सोयाबीन की एमएसपी 5328 रूपये निर्धारित कर मण्डी विक्रय मुल्य के अंतर पर भावांतर देने का निर्णय सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है, जिसे मध्यप्रदेश के किसानों द्वारा सराहा गया है। यह पहल ‘‘किसान समृद्ध तो भारत समृद्ध‘‘ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। जिस के लिए आज बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर सहित कृषि उपज मंडी प्रांगण उज्जैन में एकत्रित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ओर मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहती है।
किसान हमारी अर्थव्यवस्था की आधारशीला है, उनकी मेहनत ओर समर्पण को उचित मुल्य दिलाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई भावांतर योजना किसानों के हितों की सुरक्षा का प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसानों की उपज समर्थन मुल्य से कम भाव पर बिकती है, तो उस अंतर की राशि प्रदेश सरकार द्वारा सीधे किसानों को दी जाती है, ताकि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा मुल्य मिल सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने किसानों की स्थिति को तत्काल समझा, ओर तुरंत सर्वे के आदेश जारी कर दिए।
उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली चिमनगंज मंडी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गाें से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। जहां पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री राजेश धाकड़, नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, विधायकगण श्री सतीश मालवीय, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पण्ड्या, श्री बहादुरसिंह चौहान, सभापति श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, समाजसेवी श्री नारायण यादव, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, किसान नेता श्री संजय आंजना सिकंदरी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
रैली में किसानों एवं अतिथिजनों का दुपट्टा पहनाकर विभिन्न स्थानों पर सम्मान किया गया। धन्यवाद रैली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के गांव-गांव से किसान ट्रेक्टर सहित ट्रेक्टर धन्यवाद रैली में उपस्थित हुए।
