बुजुर्ग महिला की हत्या कर लुटे- सोने चांदी के गहने, आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,दिनांक 10.10.2025 को सूचनाकर्ता राकेश पिता परमानंद सिसौदिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेवरखेड़ी, थाना नानाखेड़ा, उज्जैन ने थाने पर सूचना दी कि उनकी बुआ भगुबाई पति स्व. अम्बाराम उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सेवरखेड़ी सोयाबीन बिनने के लिए खेत पर गई थी, जो वापस नहीं आई। इस पर थाना नानाखेड़ा में गुम इंसान क्रमांक 61/10.10.2025 पंजीबद्ध किया गया।

▪️दिनांक 11.10.2025 को दोपहर लगभग 13.00 बजे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मंगल नामक व्यक्ति सोना-चांदी के जेवर बेचने के लिए ग्राम सेवरखेड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में घूम रहा है, जो गुमशुदा महिला से संबंधित हो सकता है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना की गई।

*🔹 पुलिस कार्यवाही –*

मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम सेवरखेड़ी फंटा पहुंची, जहां *मंगल उर्फ दीपक पिता ईश्वर निवासी ग्राम सेवरखेड़ी, उज्जैन* संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ में उसने प्रारंभ में गोलमोल बयान दिए, परंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि—
*“मैंने अपने साथी कृष्णपाल सिंह उर्फ कान्हा पिता निहाल सिंह निवासी ग्राम सेवरखेड़ी, उज्जैन के साथ मिलकर अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला भगुबाई पति स्व. अम्बाराम को उसके सोने के टाप्स और चांदी के कड़े लूटने के उद्देश्य से खेत पर बुलाया और वहां धारदार हथियार से (मंगल) एवं लकड़ी से (कृष्णपाल) हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद मृतिका के कानों के टाप्स और पैरों के कड़े निकाल लिए।

आरोपी मंगल उर्फ दीपक की निशानदेही पर मृतिका के परिजनों को मौके पर बुलाकर राजेन्द्र सिंह चौधरी के खेत के सिरे पर ले जाया गया। वहाँ पर आरोपी की बताई निशानदेही अनुसार मृतिका भगुबाई पति स्व. अम्बाराम का शव गड्ढे में पड़ा हुआ मिला।

*🔹 आरोपीगण –*

*1️⃣ मंगल उर्फ दीपक पिता ईश्वर निवासी ग्राम सेवरखेड़ी, उज्जैन*

*2️⃣ कृष्णपाल सिंह उर्फ कान्हा पिता निहाल सिंह निवासी ग्राम सेवरखेड़ी, उज्जैन*

दोनों आरोपियों ने महिला की हत्या कर उसके सोने के टाप्स एवं चांदी के कड़े लूट लिए।

*🔹 बरामद सामग्री –*

01. मृतिका के कान के सोने के टाप्स

02. पैरों के चांदी के कड़े

03. अपराध में प्रयुक्त दराता एवं लकड़ी

*🔹 अपराध पंजीयन –*

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नानाखेड़ा में अपराध क्रमांक 342/2025, धारा 103(1), 311, 312 बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

*🔸 नानाखेड़ा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर हत्या एवं लूट के गंभीर अपराध में मात्र 24 घंटे में किया गया सनसनीखेज खुलासा।*