उज्जैन,उज्जैन के सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. भवनेश शंकर जोशी को “मध्यप्रदेश का शीर्ष आयुर्वेद चिकित्सक सम्मान — वैद्य उद्धवदास मेहता स्मृति चिकित्सा सेवा सम्मान वर्ष 2025” से सम्मानित किया गया।
डॉ. जोशी उज्जैन के छठी पीढ़ी के आयुर्वेद चिकित्सक हैं और पिछले 12 वर्षों से अधिक अपने निजी श्री भीमाशंकर आयुर्वेद एवं पंचकर्म औषधालय के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने अग्रिम पंक्ति में रहकर समाज के लिए उल्लेखनीय सेवा की थी।
समारोह में कैबिनेट मंत्री कृष्णा गौर तथा महापौर मालती राय द्वारा डॉ. भवनेश शंकर जोशी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य कई आयुर्वेद चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें डा. जगदीश टांक, वैद्य पं. ईश्वरी प्रसाद शर्मा, डा. श्रद्धा शर्मा, डा. आशुतोष शुक्ल, डा. शशांक झा, डा. नवनीत आर्य, डा. प्रियेश दीक्षित, डा. दर्पण गांगिल सहित अन्य चिकित्सक शामिल रहे।
इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹20,000, ₹11,000 तथा ₹7,000 की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समन्वयक डा. सौरभ मेहता रहे। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत सभी चिकित्सकों के योगदान की सराहना की और भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रसार हेतु उनके प्रयासों को प्रेरणास्पद बताया।
यह जानकारी डॉ गौरव त्रिवेदी द्वारा दी गई ।