उज्जैन,पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन से विक्रमनगर के बीच शेष भाग का दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। ट्रेनों के संचालन से पूर्व इस नई दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण एवं गति परीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पश्चिम परिमंडल द्वारा 14 अक्टूबर, 2025 को किया जाएगा।
यह निरीक्षण एवं गति परीक्षण 14 अक्टूबर को प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक उज्जैन से विक्रमनगर के मध्य किया जाएगा, जिसके दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से परीक्षण किया जाएगा।
रेल प्रशासन आमजन से अपील करता है कि इस अवधि के दौरान रेलवे ट्रैक के पास न जाएँ और न ही अपने पशुओं को वहाँ जाने दें। ट्रैक पार करने के लिए केवल निर्धारित रेलवे अंडरपास या समपार फाटक का ही उपयोग करें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।