उज्जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति
के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भैरवगढ़ निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध माता-पिता को घर से निकालने वाले पुत्र एवं पुत्रवधू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण :*-
दिनांक 09.10.2025 को ग्राम गोयला बुजुर्ग निवासी सेवाराम पिता बापूजी आंजना, उम्र 62 वर्ष ने थाना भैरवगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका पुत्र कमल आंजना एवं पुत्रवधू राधा आंजना सोयाबीन की फसल के हिस्से को लेकर विवाद कर रहे थे।
इसी विवाद के चलते दोनों ने वृद्ध सेवारामजी, उनकी पत्नी एवं वृद्ध माता के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया।
प्राप्त रिपोर्ट पर थाना भैरवगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2025 धारा 119(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं *धारा 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
*🔹पुलिस कार्यवाही :*-
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की गई।
दिनांक 13.10.2025 को पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों —
1️⃣ कमल पिता सेवाराम आंजना, निवासी गोयला बुजुर्ग
2️⃣ राधा पति कमल आंजना, निवासी गोयला बुजुर्ग
को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी उपरांत दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भैरवगढ़ जेल भेजा गया।
*🔹पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :*-
मामले के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही –
निरीक्षक आर.एस. शक्तावत, थाना प्रभारी भैरवगढ़ ,सहायक उप निरीक्षक राजेश सोराष्ट्रीय ,आरक्षक 24 नरेंद्र मकवाना ,महिला आरक्षक 236 निकीता तिवारी
*▪️संदेश :*
उज्जैन पुलिस नागरिकों, विशेषकर वृद्धजनों के अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा हेतु संवेदनशील है। समाज में वरिष्ठ नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार या उन्हें प्रताड़ित करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस उज्जैन अपील करती है कि यदि किसी वृद्ध नागरिक के साथ दुर्व्यवहार या भरण-पोषण में लापरवाही हो रही है, तो नज़दीकी थाने में तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ!