उज्जैन,पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 11 से 15 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था। इस कारण 15 अक्टूबर 2025 तक उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट तथा मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा था।
अब उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य समय से पहले पूर्ण हो जाने से ब्लॉक 14 अक्टूबर 2025 को ही समाप्त कर दिया गया है। परिणामस्वरूप 15 अक्टूबर 2025 से सभी निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अपने नियमित मार्ग से संचालित होंगी।