उज्जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना तराना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की गई।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण :*-
आज दिनांक 14.10.2025 को थाना तराना पर पदस्थ उप निरीक्षक अपने हमराह स्टाफ आर. अर्चित, आर. दीपक, आर.अमरदीप के साथ थाना क्षेत्र में देहात भ्रमण एवं कस्बा गश्त पर थे।
गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवीखेड़ा के आसपास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (क्रमांक MP09 CL 0829) में अवैध शराब रखी हुई है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल देवीखेड़ा की ओर रवाना हुई। जब टीम सिद्धीपुर निपानिया से आगे शंकरपुर रोड के पास पहुँची, तब एक बोलेरो वाहन आते दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिस पर चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया।
*🔹आरोपी का विवरण :*-
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम –
*अर्जुन सिंह उर्फ कालू पिता बाबूलाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रेहटिया थाना पीपलरांवा जिला देवास* बताया।
*🔹बरामद माल :*
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से देशी शराब प्लेन की कुल 10 पेटियाँ (कुल 500 क्वार्टर) प्राप्त हुईं।
प्रत्येक क्वार्टर की मात्रा 180 एमएल होने से कुल 90 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
*बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹45,000/- (पैंतालीस हजार रुपये) आंकी गई।*
आरोपी से शराब परिवहन संबंधी किसी प्रकार का लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर ही विधिवत 10 पेटियाँ शराब जप्त की गईं।
*🔹कानूनी कार्यवाही :*-
आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ कालू का कृत्य धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को बंद हवालात किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 547/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
*🔹पुलिस टीम :*
थाना प्रभारी तराना निरीक्षक रामनारायण सिंह ,उप निरीक्षक हरिराम अंगोरिया ,आर. 1371 अर्चित ,आर. 570 दीपक ,आर. 1624 अमरदीप!