उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 19 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को सोयाबीन फसल क्षतिपूर्ती की सहायता राशि वितरित करेंगे। गौरतलब है कि गत दिनों उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जल भराव से सोयाबीन की फसल को क्षती हुई थी।
अपर कलेक्टर श्री शाश्वत शर्मा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के द्वारा इसके अंतर्गत किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों की राहत राशि का वितरण उनके खातों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आगामी 19 अक्टूबर को उज्जैन जिले के 1126 प्रभावित गांवों में दो अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगा। इसमें उज्जैन के 124 प्रभावित गांवों में 30 करोड रुपए, कोठी महल के 14 प्रभावित गांवों में 79 लाख 60 हजार रुपए , घट्टिया के 128 प्रभावित गांवों में 28 करोड़ 50 लाख रुपए , खाचरौद के 110 प्रभावित गांवों में 36 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए, नागदा के 64 प्रभावित गांवों में 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपए, उन्हेल के 50 प्रभावित गांवो में 12 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए, बड़नगर के 193 प्रभावित गांवों में 35 करोड रुपए, महिदपुर के 114 प्रभावित गांवों में 25 करोड रुपए, झारडा के 113 प्रभावित गांवों में 25 करोड़ रुपए, तराना के 114 प्रभावित गांवों में 24 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपए और माकडौन के 102 प्रभावित गांवों में 24 करोड रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी।