उज्जैन,दिनांक 13.10.2025 को थाना तराना पर थाना जीवाजीगंज से प्राप्त देहाती नालसी रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट अनुसार, दिनांक 13.10.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन से सूचना प्राप्त होने पर उनि जुबेदा शेख महिला थाना जीवाजीगंज मय स्टाफ चैरिटेबल अस्पताल उज्जैन पहुँचीं, जहाँ एक नाबालिग पीड़िता उपचाररत अवस्था में मिली।
पीड़िता से प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ ग्राम बरखेड़ा के जंगल क्षेत्र में बकरियाँ चराने जाती थी, जहाँ गाँव का ही निवासी पंकज पिता गोकुल अपनी भैंस चराने आता था।
पिछले चार-पाँच महीनों से उक्त आरोपी द्वारा जंगल में पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ कई बार अनैतिक कृत्य किए गए तथा आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर इस बात को किसी को न बताने के लिए डराया-धमकाया।
उक्त कथन के आधार पर थाना तराना में अपराध क्रमांक 546/25, धारा 64(1), 64(2)(m), 65(1), 296, 351(3) BNS एवं POCSO एक्ट की धाराएँ 3, 4(2), 5(J)(ii), 5(l), 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
प्रकरण नाबालिग बालिका से संबंधित होकर अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई —
जिसमें ग्राम बरखेड़ा, पास के जंगल क्षेत्र, एवं आरोपी के परिचितों के ठिकानों पर लगातार सर्चिंग की गई।
पुलिस के अथक प्रयासों एवं सतत निगरानी के परिणामस्वरूप *आरोपी पंकज पिता गोकुल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना तराना जिला उज्जैन* को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा पीड़िता के कथन एवं चिकित्सीय परीक्षण कराए गए हैं।
आरोपी से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य प्राप्त किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर विवेचना को आगे बढ़ाया जा रहा है।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*🔹पुलिस टीम :-*
थाना प्रभारी तराना निरीक्षक रामनारायण सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र कटारे व थाना तराना पुलिस टीम
*🔹संदेश :-*
उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि समाज में इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनन कड़ी सजा दिलाई जा सके।